सहरसा. पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी व पूर्व सांसद लवली आनंद बुधवार को कांग्रेस से अपने पांच साल पुराने रिश्ते को तोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयी. लवली वैशाली से सांसद व नवीनगर व बाढ़ से विस सदस्य रह चुकी हैं.
दिल्ली स्थित सपा मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव के समक्ष सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लवली ने कहा कि 11 मार्च को ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी को अपना त्यागपत्र दे दिया था. कांग्रेस पार्टी सेकुलर दलों को एकजुट करने में नकामयाब रही है. इधर, सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लवली आनंद शिवहर से पार्टी की प्रत्याशी होंगी.