11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.. और ‘राज’ की तरफ झुके ‘राम’

नयी दिल्ली: राजद के प्रधान महासचिव और लालू प्रसाद के खासमखास रहे रामकृपाल यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये. यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलायी. राजनाथ सिंह ने जहां रामकृपाल का स्वागत करते हुए उन्हें बिहार का कद्दावर नेता बताया, वहीं रामकृपाल ने लालू प्रसाद […]

नयी दिल्ली: राजद के प्रधान महासचिव और लालू प्रसाद के खासमखास रहे रामकृपाल यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये. यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलायी.

राजनाथ सिंह ने जहां रामकृपाल का स्वागत करते हुए उन्हें बिहार का कद्दावर नेता बताया, वहीं रामकृपाल ने लालू प्रसाद को ‘पारिवारिक न्याय’ का नेता बताते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सामाजिक न्याय’ की लड़ाई लड़ने की बात कही. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, पार्टी उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर, प्रदेश प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन मौजूद थे.

लालू को खरी-खोटी : भाजपा में शामिल होने के बाद रामकृपाल यादव ने कहा, लगभग 35 साल तक मैं राजद कार्यकर्ता रहा. लालू प्रसाद के साथ मिल कर राजद को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. लेकिन, आज वहां कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है. सामाजिक न्याय की जगह पारिवारिक न्याय को महत्व मिल रहा है. साधारण कार्यकर्ताओं को बहुत पीड़ा हो रही है. सामाजिक न्याय, लोहिया व कपरूरी ठाकुर की सादगी और समर्पण के सिद्धांतों से लालू धीरे-धीरे दूर होने लगे हैं. सांप्रदायिकता विरोधी और धर्मनिरपेक्षता का इस्तेमाल चुनावी नारों में होने लगा है.

मोदी की वाहवाही : उन्होंने नरेंद्र मोदी को गरीब और एक अति पिछड़ा परिवार को बेटा बनाते हुए कहा कि उन्होंने ने हाल ही में पूर्णिया की सभा में आईना दिखाया था कि अकलियतों (अल्पसंख्यकों) का बिहार में क्या स्थिति है और गुजरात में क्या? गुजरात में मुसलमानों का विकास हुआ है. उनके नेतृत्व में गुजरात का विकास अभूतपूर्व है. भाजपा विकास में विश्वास करती है. सभी धर्मों और वर्गो को साथ में लेकर चलती है. पार्टी ने देश के करोड़ों लोगों की इच्छा के अनुसार एक साधारण चाय बेचनेवाले को पीएम प्रत्याशी बनाया है. आज हर घर से मोदी की आवाज आ रही है. लोग कह रहे हैं- यह व्यक्ति है, जिससे देश का विकास व कल्याण होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें