सीतामढ़ीः तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 23 मार्च तय है. जिले में 21681 स्नातक वोटर तो शिक्षक मतदाताओं की संख्या 1799 है. स्नातक निर्वाचन के लिए जिले में 22 मतदान केंद्र व दो सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
शिक्षक निर्वाचन के लिए 17 मतदान केंद्र हैं जो सभी प्रखंडों के मुख्यालयों में हैं. डीपीआरओ दीपक चंद्रदेव ने बताया कि डुमरा नगर पंचायत व सीतामढ़ी नगर परिषद में दो-दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बताया कि वोट करने के लिए वायलेट स्केच पेन का प्रयोग किया जायेगा जो पीठासीन पदाधिकारी द्वारा दिया जायेगा.
मतदान में 1,2,3 अंक अंकित करना है. क्रॉस या टीक मार्क नहीं करना है. मतदान में इस बार ‘इनमें से कोई नहीं’ यानी नोटा का भी विकल्प दिया गया है. इस विकल्प में क्रॉस या टीक मार्क लगाना है. इसमें नंबर नहीं देना है. चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी तेजी से चल रही है.