हजारीबाग : कोडरमा-हजारीबाग-रांची रेलवे लाइन का कार्य करा रहे के लिंगा रेड्डी के अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस पकड़ने में सफल हुई है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ा. इस मामले के दो मुख्य आरोपी सचिन गंझू और कामेश्वर गंझू को पुलिस चार मार्च को जेल भेज चुकी है. इस मामले के दो मुख्य आरोपी फरार थे. फरार आरोपी सिमरिया थाना क्षेत्र के टुटकी व ब्रह्मणा गांव के थे. पुलिस ने लगातार चार दिनों तक छापामारी कर इस मामले से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गये लोगों से गहन पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पकड़े गया एक मुख्य आरोपी प्रेमिका के साथ फरार था. पुलिस ने छत्तीसगढ़ व ओड़िशा के सीमांत क्षेत्रों में भी छापामारी की. छापामारी का नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे. इसमें मुफस्सिल थाना प्रभारी अपने चार पुलिस बल के साथ सिमरिया थाना पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ने में सफल हुई है. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि के लिंगा रेड्डी के अपहरण मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, सभी से पूछताछ चल की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अपराधी का नाम नहीं बताया है.
गौरतलब है कि 27 फरवरी की देर रात एचएससीएल कंपनी के साइट इंचार्ज के लिंगा रेड्डी का अपहरण हो गया था. के लिंगा रेड्डी रेलवे निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे थे.