उधवा : प्रखंड अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश में मध्याह्न् भोजन में बासी भात खिलाये जाने को लेकर बच्चों ने जमकर हंगामा किया. बच्चों ने इसकी जानकारी ग्राशिस अध्यक्ष युसुफ आलम को दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक नितन कुमार दास से पूछताछ की गयी तो उन्होंने किसी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
उन्होंने बताया कि शिक्षक द्वारा मध्याह्न् भोजन में बच्चों को बासी भात व बासी सब्जी दिया गया था. मामले को लेकर उन्होंने उधवा बीडीओ व राजमहल एसडीओ से जांच की मांग की है.