11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल फिक्सिंग पर रहेगी पैनी निगाह : शुक्ला

जौनपुर : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आज कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के झटके से उबरकर नयी शुरुआत करने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में फिक्सिंग पर पैनी निगाह रखी जाएगी और दोषी पाये जाने वाले खिलाडि़यों को आजीवन प्रतिबंधित किया जाएगा. जौनपुर से कांग्रेस के […]

जौनपुर : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आज कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के झटके से उबरकर नयी शुरुआत करने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में फिक्सिंग पर पैनी निगाह रखी जाएगी और दोषी पाये जाने वाले खिलाडि़यों को आजीवन प्रतिबंधित किया जाएगा.

जौनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रवि किशन के साथ पहुंचे शुक्ला ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि आईपीएल के पिछले संस्करण में कुछ खिलाडि़यों द्वारा स्पाट फिक्सिंग और इसमें कुछ चौंकाने वाले खुलासे होने के बाद अब लीग प्रशासक बेहद सतर्क हो गये हैं.

उन्होंने कहा कि आईपीएल के सातवें संस्करण में किसी भी तरह की फिक्सिंग को रोकने के लिये पैनी नजर रखी जाएगी और ऐसा मामला आने पर भ्रष्टाचार रोधी दल जांच करेगा. अगर उसमें कोई खिलाड़ी दोषी पाया गया तो उसे आईपीएल में खेलने से आजीवन प्रतिबंधित किया जाएगा.

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर शुक्ला ने उम्मीद जतायी कि आईपीएल के आयोजन स्थलों में बदलाव का इस लीग के प्रति लोगों की दिलचस्पी में कोई कमी नहीं आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें