ह्यूस्टन : अमेरिका के टेक्सास में भारतीय मूल की 27 वर्षीय एक महिला को पति को जला देने के जुर्म में दोषी ठहराया गया है. श्रेया बिमल पटेल को अपने पति बिमल पटेल को जलाकर मार डालने के मामले में दोषी ठहराया गया. उसे पांच साल से लेकर 99 साल तक की कैद की सजा हो सकती है.
श्रेया ने 17 अप्रैल, 2012 पति पर गैसोलिन छिड़ककर उसे आग लगा दी थी. पांच महीने बाद सान एंतोनियो मिलिटरी अस्पताल में बिमल पटेल की मौत हो गयी. दलील में सरकारी वकील ने न्यायाधीशों से श्रेया के लिए उम्रकैद की सजा की मांग की और कहा कि गवाहों ने बताया कि उसने जानबूझकर विस्फोट किया जिससे बिमल की मौत हो गयी.