7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद महतो को मिला वाम दलों का समर्थन

धनबाद: माकपा, भाकपा, भाकपा माले व आरएसपी ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से मासस प्रत्याशी आनंद महतो को समर्थन दिया है. इसके मद्देनजर मंगलवार को पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित मार्क्‍सवादी समन्वय समिति के कार्यालय में वाम दलों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता सीपीएम नेता सुरेश प्रसाद गुप्ता ने की. बैठक में कहा गया कि आनंद […]

धनबाद: माकपा, भाकपा, भाकपा माले व आरएसपी ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से मासस प्रत्याशी आनंद महतो को समर्थन दिया है. इसके मद्देनजर मंगलवार को पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित मार्क्‍सवादी समन्वय समिति के कार्यालय में वाम दलों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता सीपीएम नेता सुरेश प्रसाद गुप्ता ने की. बैठक में कहा गया कि आनंद महतो वाम दलों का संयुक्त प्रत्याशी होंगे.

वक्ताओं ने कहा कि धनबाद में भाजपा का विकल्प मासस ही हो सकती है. संयुक्त चुनाव संचालन समिति बनायी गयी. आनंद महतो ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में पूंजीवाद एवं कॉरपोरेट जगत को मजबूती मिली. इसके कारण लूट का साम्राज्य स्थापित हुआ. भाजपा का सांप्रदायिक चेहरा किसी से छिपा नहीं है.

कहा कि गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान व विस्थापितों की लड़ाई सिर्फ वामपंथी पार्टियां ही लड़ सकती हैं. बैठक में मुख्य रूप से सीपीएम के मानस चटर्जी, स्वपन माजी, शिव बालक पासवान, सीपीआइ के अमरेंद्र नारायण सिंह, मो शहाबुद्दीन, महमूद आलम, भाकपा (माले) के राधा मोहन सिंह, नागेंद्र कुमार, सुबल दास, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के गणोश दीवान वर्मा, दामोदर गुप्ता, मासस के हलधर महतो, हरि प्रसाद पप्पू, निताई महतो, सुभाष चटर्जी, सुभाष कुमार सिंह, संजय निकुंब, विश्वजीत राय, मनोज कुमार साव, चुन्नीलाल, दिलीप कुमार महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें