चतरा : कृषि विज्ञान केंद्र में नौवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को हुई़ इस दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के डॉ आरपी सिंह रतन ने किसानों को शोध कार्य करने का सुझाव दिया़ साथ ही जिले के वातावरण के हिसाब से पोटाश का इस्तेमाल कर सब्जी का उत्पादन बढ़ाने को कहा.
किसान प्रतिनिधि अशोक कुमार सिन्हा ने जिले में धान की उत्पादकता में व्यापक वृद्धि की जानकारी दी़ एलडीएम पीके बहेरा ने सूक्ष्म सिंचाई व वर्मी कंपोस्ट को बढ़ावा देने के बारे में बताया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में मो जुनैद आलम, किशोरी कांत मिश्र, रूप लाल कुमार भोक्ता ने अहम भूमिका निभायी. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रंजय कुमार सिंह ने विगत वर्षो में किये गये कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया़ वैज्ञानिक धर्मा उरांव, वीरेंद्र प्रताप राय ने अपने-अपने कार्यो का प्रतिवेदन व वर्ष 2014-15 में किये जाने वाले संबंधित कार्यो की रूपरेखा को रखा़ मौके पर क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी के डॉ एमएस यादव भी थ़े
निदेशक ने भ्रमण किया : निदेशक श्री सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र चतरा द्वारा संचालित निकरा ग्राम का भ्रमण किया़ इस दौरान निकरा परियोजना द्वारा किये गये कार्यो को देखा़ मो जुनैद ने परियोजना के बारे में जानकारी दी़ मौके पर डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम आदि थे.