सहरसा : प्रभात खबर द्वारा आयोजित होने वाले टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्रायल सेशन मंगलवार को पटेल ग्राउंड में शुरू हुआ. प्रतियोगिता के कोर्डिनेटर व पूर्व क्रिकेटर बादल बनर्जी के संयोजन में शुरू हुए ट्रायल का उदघाटन समाजिक कार्यकर्ता कुमार अमृतराज ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रभात खबर के इस आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलेगा.
कोर्डिनेटर श्री बनर्जी ने कहा कि ट्रायल बुधवार को भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि ट्रायल के बाद अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. इसके अलावा पांच क्रिकेटरों को रिजर्व में रखा जायेगा.
दूर-दूर से पहुंचे प्रतिभागी : प्रभात खबर के इस आयोजन में शामिल होने के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभागी सुबह से ही पटेल मैदान पहुंचने लगे. कोर्डिनेटर ने बताया कि ट्रायल के पहले दिन सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें 25 लोगों का चयन किया गया है. इसके अलावा बुधवार को पहुंचने वाले प्रतिभागियों के प्रदर्शन के बाद सहरसा की टीम का चयन किया जायेगा.
मधेपुरा से भिड़ेगी सहरसा : ट्रायल में सफल हुए खिलाड़ियों की सूची प्रभात खबर में प्रकाशित की जायेगी. सूची में शामिल खिलाड़ी 14 मार्च को पटेल मैदान में आयोजित नॉक आउट राउंड में मधेपुरा प्रभात खबर टीम से खेलेंगे. ट्रायल के मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ब्रह्म देव कामत, चयनकर्ता बादल बनर्जी, विश्वनाथ सहित निलेंदु झा,आशीष कुमार, सुजीत सिंह, गुंजन कुमार मौजूद थे. इस दौरान प्रभात खबर के कन्हैया जी, कुमार आशीष, विष्णु स्वरूप, अभय कुमार मनोज, श्रुतिकांत, विकास सिंह, अमर चौधरी, मनीष कुमार, राकेश कुमार आदि ने अपना सहयोग दिया.