17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंचितों और शोषितों के हक की लड़ाई : पप्पू

मधेपुरा : आगामी लोकसभा चुनाव अगड़ों व पिछड़ों की लड़ाई नहीं है. देश के करोड़ों वंचितों व शोषितों के हक-हुकूक को बचाने की लड़ाई है. देश में अभी दो व्यक्ति प्रधानमंत्री पद के लिए अपने आप को सुयोग्य बताते नहीं थक रहे हैं. लेकिन दोनों की असलियत जनता के सामने है. नरेंद्र मोदी पूंजीपति, औद्योगिक […]

मधेपुरा : आगामी लोकसभा चुनाव अगड़ों व पिछड़ों की लड़ाई नहीं है. देश के करोड़ों वंचितों व शोषितों के हक-हुकूक को बचाने की लड़ाई है. देश में अभी दो व्यक्ति प्रधानमंत्री पद के लिए अपने आप को सुयोग्य बताते नहीं थक रहे हैं. लेकिन दोनों की असलियत जनता के सामने है. नरेंद्र मोदी पूंजीपति, औद्योगिक घरानों की कृपा व प्रचार-प्रसार के माध्यम से अपनी हवा बहने का दम भर रहे हैं. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आप को लायक बता रहे हैं.

एक प्रायोजित है तो दूसरा खुद को बना रहा है. मंगलवार को उपरोक्त बातें राजद प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार मधेपुरा पहुंचे पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मधेपुरा में रूपवाणी सिनेमा परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने पिछले दिनों पार्टी छोड़कर गये रामकृपाल यादव का जिक्र करते हुए कहा कि तीन दिन पहले रामकृपाल यादव सेक्यूलर थे लेकिन महज 12 घंटे पहले वह भगवा रंग में रंग गये. सत्ता पाने की बेचैनी कई नेताओं में छिपाये नहीं छिप रही है.

उन्होंने कहा कि 15 साल राजद ने मजबूती से बिहार को चलाया. उससे पहले मुट्ठी भर लोगों के हाथों में शासन की बागडोर हुआ करती थी लेकिन लालू यादव के शासन में आते ही राजनीतिक इच्छाशक्ति समाज के अंतिम व्यक्ति में भी जागृत हुई. उन्होंने पिछले दिनों पूर्णिया में आयोजित नरेंद्र मोदी की रैली को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आगामी 21 मार्च को सुपौल व मधेपुरा में लालू यादव की रैली होगी. रैली के इस स्वरूप के बारे में नरेंद्र मोदी भी नहीं सोच सकते हैं.

प्रेसवार्ता में पूर्णिया के विधायक अशफाक आलम ने कहा कि सांप्रदायिक ताकत अपने पक्ष में हवा बना रही है जो सच से बिल्कुल दूर है. पप्पू यादव ने आमलोगों की लड़ाई लड़ी है व उनकी ताकत पप्पू के साथ है. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के कारण आगामी लोक सभा चुनाव चुनौती बन गया है मगर कोसी में कोई चुनौती नहीं है. आम-अवाम दिल से लालू यादव व पप्पू के साथ है.

राजद प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार मधेपुरा पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव का गठबंधन की सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जिला की सीमा पर गम्हरिया के पास गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजद प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें