14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुगतान नहीं होने पर नपं कर्मी करेंगे हड़ताल

सीतामढ़ीः नगर पंचायत, डुमरा में कार्यपालक पदाधिकारी के अभाव में कर्मियों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. कर्मियों का कहना है कि होली समीप है, लेकिन अभी तक पिछले माह का भुगतान नहीं हुआ है. मामले को लेकर खास कर नपं के सफाई कर्मी खासा नाराज हैं. उनकी नाराजगी मंगलवार को यहां तक देखी […]

सीतामढ़ीः नगर पंचायत, डुमरा में कार्यपालक पदाधिकारी के अभाव में कर्मियों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. कर्मियों का कहना है कि होली समीप है, लेकिन अभी तक पिछले माह का भुगतान नहीं हुआ है.

मामले को लेकर खास कर नपं के सफाई कर्मी खासा नाराज हैं. उनकी नाराजगी मंगलवार को यहां तक देखी गयी कि वे काम पर नहीं जाने की बात कह दी. नाराजगी व्यक्त करने वालों में सफाई कर्मी बद्री राउत, छत्तर राउत, तारा देवी, बच्ची देवी, कांति देवी, पानों देवी, रानी देवी व सारदा देवी समेत अन्य शामिल थे. बताया कि होली से पूर्व अगर वेतन भुगतान नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले जायेंगे.

सूचना पाकर सभापति रामानंदन मंडल सुबह कार्यालय परिसर में पहुंचे और समझा- बुझा कर कर्मियों को सफाई कार्य में भेजे. सभापति ने बताया कि गत माह कार्यपालक पदाधिकारी का तबादला हो गया. कार्यपालक पदाधिकारी अपना प्रभार डुमरा बीडीओ को सौंप दिया, लेकिन वित्तीय प्रभार के अभाव में सफाई कर्मियों का भुगतान नहीं हो पाया है. साथ ही अन्य कार्य भी बाधित है. कहा कि उनके द्वारा इसकी जानकारी डीएम को दी गयी है. निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें