काठमांडो : पश्चिमी नेपाल में एक जीप के सड़क से फिसलकर 200 मीटर नीचे नदी में गिर जाने से आज कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए.
तुलसीपुर से 13 यात्रियों को अमिलिया लेकर जा रही एक जीप दांग जिले के फुलबारी गांव में सड़क से फिसल गई और नीचे नदी में गिर गई. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए जीप चालक और पांच अन्य यात्रियों को चिकित्सकीय जांच के लिए नेपालगंज म्युनिसिपैलिटी ले जाया गया है.