आदित्यपुर : महीनों से शांत राममड़ैया बस्ती सोमवार को पुन: सुर्खियों में आ गया. दोपहर में करीब एक बजे राममड़ैया बस्ती निवासी संजय चौधरी की पत्नी रतन देवी को बस्ती के ही चार-पांच युवकों ने छोटी सी बात को लेकर पीट दिया. साथ ही उसके दुकान में तोड़फोड़ भी की. इस दौरान पुलिस ने एक पिस्तौल भी जब्त किया.
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची आदित्यपुर पुलिस के आने तक युवक दुकान पर हंगामा कर रहे थे. पुलिस को देखते हुए सभी इधर-उधर भागने लगे. जिसमें से पुलिस ने दौड़ाकर नेपाल लोहार नामक युवक को पकड़ लिया. नेपाल ने ही बताया कि उसके साथ टुन लोहार, गोविंदा लोहार, लाल सिंह मुंडा व आकाश लोहार भी शामिल था.
एक माह पूर्व हुई थी चोरी
रतन देवी के पति संजय चौधरी ने बताया कि एक माह पूर्व जब वह घर गये थे. उस दौरान भी उनके घर में चोरी हुई थी. उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार वर्ष से बस्ती में रह रहे हैं, उसी समय से लोग तंग कर रहे हैं.
टुन के पास मिला पिस्तौल
पुलिस ने बताया कि भागने के क्रम में टाईगर मोबाइल अखिलेश उपाध्याय व मो राशीद ने टुन लोहार का पीछा किया. इस क्रम में पुलिस ने जैसे टुन को पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया तो कमर में रखे पिस्तौल के बट पर पड़ गया, जिससे पिस्तौल हाथ में आ गया लेकिन वह बस्ती में कहीं भागने में सफल रहा. इस दौरान मो राशीद को हल्की चोट भी आयी.
आपराधिक रिकार्ड रहा
पुलिस ने बताया कि जितने लोगों का नाम आया है, उसमें से टुन लोहार का आपराधिक रिकार्ड रहा है. वह कई बार जेल भी जा चुका है. पिछले वर्ष छठ के समय हथियार व बम सप्लाई करने के आरोप में जेल जा चुका है.
आकाश भी आ गया था हाथ में पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल आकाश को भी पकड़ लिया गया था, लेकिन बस्तीवासियों ने उसे यह कहते हुए छुड़वा लिया कि वह घटना में शामिल नहीं था. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जायेगी और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.