19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी लहर के बूते 300 से ज्यादा सीटें जीत सकती है भाजपा : सिंह

इंदौर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में दिनों.दिन इजाफे का दावा करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज अनुमान लगाया कि उनका दल आगामी लोकसभा चुनावों में अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें जीत सकता है.सिंह ने यहां दशहरा मैदान पर पार्टी कार्यकर्ताओं के संसदीय सम्मेलन में […]

इंदौर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में दिनों.दिन इजाफे का दावा करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज अनुमान लगाया कि उनका दल आगामी लोकसभा चुनावों में अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें जीत सकता है.सिंह ने यहां दशहरा मैदान पर पार्टी कार्यकर्ताओं के संसदीय सम्मेलन में कहा, ‘‘जब मैंने भाजपा कार्यकर्ताओं को 272 लोकसभा सीटों का जादुई आंकड़ा हासिल करने के लिये काम में जुट जाने को कहा था, तब सर्वेक्षण एजेंसियों ने पहले.पहल कहा था कि यह लक्ष्य कुछ ज्यादा है. लेकिन मोदी के प्रति देश भर में उमंग, उत्साह और विश्वास का मौजूदा माहौल देखकर अब मुङो लगता है कि आगामी लोकसभा चुनावों में हमारी सीटों का आंकड़ा 300 के पार भी पहुंच सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जितने सियासी प्रहार मोदी पर किये जा रहे हैं, उतने हमले आजाद भारत के इतिहास में किसी भी राजनेता पर नहीं किये गये. शायद परमात्मा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की कड़ी परीक्षा ले रहा है, क्योंकि वह उनसे कोई बड़ा काम कराना चाहता है.’’ भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के ‘भारत निर्माण’ के दावों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकारें गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के मुद्दों पर जनता की आंखों में धूल झोंकती रही हैं.

सिंह ने भारतीय नौसेना में सिलसिलेवार हादसों में सैनिकों की मौत पर चिंता जताते हुए कहा, ‘‘अगर नौसेना प्रमुख डीके जोशी पनडुब्बी हादसों की पूरी जिम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, तो इस प्रकरण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब तक चुप्पी साधकर क्यों बैठे हैं और क्या उन्हें (मनमोहन को) व अन्य कांग्रेस नेताओं को इन हादसों की नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिये.’’

उन्होंने मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को 5,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने की प्रदेश सरकार की मांग पूरी नहीं करने पर भी केंद्र को आडे हाथों लिया.

सिंह ने जोर देकर कहा, ‘‘अगर कांग्रेस नीत केंद्र सरकार साढे पांच लाख करोड़ रुपये का घोटाला कर सकती है, तो क्या वह मध्यप्रदेश के किसानों को 5,000 करोड़ रुपये की राहत नहीं दे सकती. ’’ उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मांग पर वायदा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनने पर कृषि आमदनी बीमा योजना को देश भर में लागू किया जायेगा. इस योजना के तहत हर खेत की न्यूनतम आमदनी तय करके उसका बीमा कराया जायेगा, ताकि कुदरत के कहर से फसल बर्बाद होने पर किसान को परेशान न होना पडे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें