देवली(राजस्थान): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने टोंक जिले के देवली से प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए आज कहा कि ‘‘ कांग्रेस ने गरीबों के लिए काम किया है इसे आगे भी जारी रखेगी , कांग्रेस गरीबों की सरकार चलायेगी. कांग्रेस ने गरीबी रेखा से उपर और मध्यम वर्ग के नीचे वाला एक नया मिडिल वर्ग तैयार किया है. ’’ गांधी ने टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के देवली कस्बे में अपने सात मिनट के सम्बोधन में कहा कि ‘‘ कांग्रेस ने एक दशक में पंद्रह करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से निकाला अधिकार की राजनीति की, भोजन का अधिकार, रोजगार का अधिकार ,शिक्षा का अधिकार दिया. ’’
उन्होंने कहा ‘‘ हमने चौकीदार, टैक्सी चालक ,बढई ,समेत ऐसे वर्ग जो देश को चलाते है जिनकी संख्या करीब सत्तर करोड है हमने यह नया वर्ग तलाशा है , कांग्रेस इस वर्ग के लिए काम करेगी,इस वर्ग के लिए काम करना चाहते है , इस वर्ग के परिवार के बच्चों को स्कूल और विश्वविद्यालय में भेजना चाहते है. ’’
राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘कांग्रेस अब गरीबी की रेखा से उपर और मध्यम वर्ग से नीचे जीवन यापन कर रहे इस वर्ग के करीब सत्तर करोड लोगों को मिडिल स्तर पर लाने का काम किया है. हम इस वर्ग के लोगों को रोजगार,शिक्षा और भोजन का अधिकार दिलाने के काम को जारी रखना चाहते है.. हम गरीबों को नहीं भूले है हम गरीबों के लिए काम करेंगे.’’ हमने अधिकार और इज्जत की राजनीति की है ,हमने भोजन,शिक्षा और रोजगार का अधिकार दिया है.