मुजफ्फरपुर : पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार को बिजली संकट की स्थिति रहेगी. रामदयालु ग्रिड से सुबह नौ से शाम छह बजे तक सात फीडरों की बत्ती गुल रहेगी. इसमें 33 केवीए के तीन फीडर मोतीपुर, डेयरी व मड़वन तथा 11 केवीए चार फीडर कांटी, भगवानपुर, पताही व नवाडा फीडर शामिल हैं. ग्रिड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांटी एमटीपीएस से रामदयालु ग्रिड के 132 केवीए (एक लाख 32 हजार पावर) के पुराने तार को बदल कर नया तार लगाने का काम होना है.
132 केवीए की लाइन के नीचे से इन सभी फीडरों की 33 केवीए व 11 केवीए के तार गुजरते हैं. इन फीडरों को सुरक्षा की दृष्टि ने बंद किया जा रहा है. इनमें पश्चिमी क्षेत्र का मोतीपुर सबसे बड़ा फीडर है. पश्चिमी क्षेत्र में इस फीडर से तीन पावर सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति होती है. ऐसे में
पश्चिमी क्षेत्र में सुबह से शाम तक बिजली संकट की स्थिति बनी रहेगी. बताते चलें कि पिछले करीब 15 दिनों से पश्चिमी इलाकों में बिजली संकट की स्थिति बनी हुई थी.