जमशेदपुर : नियमों को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश की पूरी जानकारी कोल्हान के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दे दी गयी है. उक्त बातें रविवार को कोल्हान के डीआइजी मो. निहाल ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही. रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण कराना पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.
जवानों की डय़ूटी बांटने की प्लानिंग की जा रही है. नक्सल प्रभावित बूथों पर विशेष नजर. डीआइजी मो. निहाल ने बताया कि कोल्हान के नक्सल प्रभावित बूथों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जायेगी. सभी बूथों को चिन्हित कर लिया गया है. इसके लिए क्षेत्र के डीएसपी को बूथ वाइज रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है. चुनाव के पूर्व चर्चा कर उसकी सुरक्षा की योजना बनायी जाएगी. पुराने आपराधिक मामलों का चुनाव के पूर्व निष्पादन करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए जिला में डीएसपी स्तर की जांच की टीम बनायी गयी है. डीएसपी अपने स्तर पर रिपोर्ट तैयार कर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सौपेंगे.
सूचना तंत्र में कोई कमी नहीं.सूचना तंत्र की स्थिति पर पूछने पर डीआइजी ने बताया कि हमारी सूचना तंत्र में कोई कमी नहीं है. हां ऐसा जरूर है कई बार गलत सूचना पुलिस को मिल जाती है.