7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है आप

मुश्ताक खान कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सभी प्रमुख पार्टियों ने राज्य की अधिकतर सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. अब आम आदमी पार्टी (आप) की बारी है, जो बंगाल की 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ने की सोच रही है. महानगर के दौरे पर आये आम आदमी पार्टी के […]

मुश्ताक खान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सभी प्रमुख पार्टियों ने राज्य की अधिकतर सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. अब आम आदमी पार्टी (आप) की बारी है, जो बंगाल की 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ने की सोच रही है. महानगर के दौरे पर आये आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि राज्य की 42 सीटों में से किन-किन सीटों पर हमें चुनाव लड़ना है, उस मुद्दे पर राज्य नेतृत्व के साथ बात हुई है. आप के राज्य नेतृत्व के साथ हुई बातचीत पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी में चर्चा होगी और वहां अंतिम फैसला लिया जायेगा. हम लोग राज्य के 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं, पर अंतिम फैसला होना अभी भी बाकी है.

श्री गुप्ता ने बताया कि आप ने राष्ट्रीय स्तर पर ही किसी भी दल के साथ गंठबंधन नहीं करने का फैसला किया है. इसलिए बंगाल में भी हम लोग किसी दल के साथ हाथ नहीं मिलायेंगे. कबीर सुमन के आप में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर आप के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इस बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है.

श्री गुप्ता ने कहा कि अन्ना हजारे तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी का समर्थन कर रहे हैं, पर उन्हें हमारा समर्थन करने में आपत्ति है. यह हमारे लिए बड़े दुख की बात है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे के बारे में पूछे जाने पर श्री गुप्ता ने कहा कि श्री केजरीवाल गुजरात के विकास के मॉडल से कुछ सीखने गये थे, पर उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया. जिसका कारण यह है कि गुजरात के विकास का मॉडल पूरी तरह एक दिखावा है. उसे उजागर करना हमारा लक्ष्य था, पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जो व्यवहार किया, वह बेहद शर्मनाक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें