17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात लाख का छड़ समेत ट्रक गायब, चालक ट्रेसलेस

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड से हंसडीहा के लिये चला साढ़े सात लाख का छड़ लोड ट्रक गायब है. वहीं उक्त ट्रक का चालक भी ट्रेसलेस है. इस संबंध में कुछ पता नहीं चला तब शनिवार रात नौ बजे ट्रक मालिक सुनील अग्रवाल समेत अन्य मामले की सूचना देने नगर थाना पहुंचे. […]

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड से हंसडीहा के लिये चला साढ़े सात लाख का छड़ लोड ट्रक गायब है. वहीं उक्त ट्रक का चालक भी ट्रेसलेस है. इस संबंध में कुछ पता नहीं चला तब शनिवार रात नौ बजे ट्रक मालिक सुनील अग्रवाल समेत अन्य मामले की सूचना देने नगर थाना पहुंचे.

जानकारी हो कि जिंदल इस्पात स्टील छड़ लोड कर शहीद आश्रम रोड झौसागढ़ी से शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे श्याम रोडवेज की ट्रक (जेएच 15 डी 0576) हंसडीहा के लिये चला था. उक्त छड़ हंसडीहा के रवि चौधरी की दुकान में अनलोड करना था. गाड़ी मालिक को रात करीब 10 बजे चालक ने सूचना दी थी कि जयपुर मोड़ के समीप लाइन होटल के पास गाड़ी स्टार्ट नहीं ले रहा है. पुन: 10:30 बजे मालिक ने फोन किया तो गाड़ी स्टार्ट होने व चलने की सूचना चालक ने दी थी.

सुबह आठ बजे तक ट्रक हंसडीहा नहीं पहुंची. सुबह 11 बजे अंसारी नाम के चालक को सुनील के चालक ने फोन कर कहा कि राह भटक कर वह बासुकिनाथ चला आया.

अंसारी द्वारा रास्ता बताने के बाद भी गाड़ी हंसडीहा नहीं पहुंची. इसके बाद चालक का भी मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा. इसके बाद गाड़ी मालिक खोजने निकले. हंसडीहा के रास्ते रात में खोज कर वापस लौटे. बावजूद कुछ सुराग नहीं मिल. अब तक गाड़ी के चालक का भी पता नहीं चला है. नगर पुलिस इस मामले में दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें