लॉस एंजिलिस: परेशानियों से घिरे रहने वाले जस्टिन बीबर की मां पैटी मैलेटी का कहना है कि यदि उनके और बच्चे होते तो उन्हें और अच्छा लगता. यूएस पत्रिका की खबर के अनुसार, मैलेटी :37: ने हाल ही में अपनी दो तस्वीरें साझा कीं. इस तस्वीर में मैलेटी एक नन्ही सी बच्ची को गोद में लिए मुस्कुराते हुए दिख रही हैं.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने ट्विट किया, ‘‘यह बच्ची मेरे साथ कितनी अच्छी लग रही है न..? मैं भी और बच्चे चाहती हूं.’’ जस्टिन बीबर के जन्म के बाद वर्ष 1994 से अब तक मैलेटी खुद ही अपने बच्चे का अकेले पालन कर रही हैं. महज 15 साल की उम्र में ही मैलेटी ने जस्टिन के पिता जेरेमी बीबर को डेट करना शुरु कर दिया था लेकिन जस्टिन के जन्म के केवल दस माह बाद ही वे अलग हो गए थे.