बोकारो: आजसू के केंद्रीय महासचिव तिलेश्वर साहू की हत्या एक राजनीतिक साजिश के तहत की गयी है. इसको आजसू कभी भी बरदाश्त नहीं करेगा. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पार्टी की ओर से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
यह बातें आजसू के बोकारो विधान सभा प्रभारी सुरेश कुमार ने कहीं. वह शनिवार को सेक्टर चार स्थित सिटी सेंटर कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. श्री कुमार ने कहा : केंद्रीय कमेटी के आदेशानुसार पूरे झारखंड का चक्का जाम के तहत चास-बोकारो में भी चक्का जाम किया जायेगा. सारी दुकानें बंद रहेगी. आवश्यक सेवा को बंदी से मुक्त रखा गया है. मौके पर खालीद खान, सुभाष प्रसाद सिंह, विनोद घोषाल, संजय पांडेय, राजू खान आदि उपस्थित थे. इधर, पार्टी की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर चार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया.
गरीबों की आवाज दब गयी : केंद्रीय महासचिव सह चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने कहा : तिलेश्वर साहू की हत्या गरीबों की आवाज को दबाने का प्रयास है. आये दिन आजसू पार्टी के नेताओं की हत्या हो रही है. राज्य में जनता कैसे सुरक्षित रहेगी. स्व साहू की हत्या के विरोध में नौ मार्च को झारखंड सहित चास-बोकारो बंद रहेगा. तिलेश्वर साहू की हत्या एक निंदनीय है.