गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के चंदना पंचायत अंतर्गत गुटीपाड़ा गांव के निकट पहाड़ पर तेंदुआ व चार शावक होने की खबर शनिवार को पूरे इलाके में फैल गयी. आस पास के सैकड़ों लोग पहाड़ के निकट पहुंच गये. शुक्रवार की रात पहाड़िया परिवार के दो बकरे गायब होने पर शनिवार को खोजबीन के दौरान पहाड़ी के रास्ते खेन के रिसाव की निशानदेही पर गुफा तक पहुंचने के बाद चंदू पहाडिया नामक व्यक्ति ने गुफा के बाहर मादा चीता को अपने बच्चे के साथ आराम मुद्रा में देखा और जान बचा कर भागे. गांव आकर उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. जिला परिषद प्रतिनिधि बैजनाथ पहाड़िया ने डीएफओ को सूचित पर रेंजर रणवीर सिंह अपने गार्ड व दल बल के साथ पहाड़ पहुंचे.
मवेशी हो रहे गायब
पिछले एक सप्ताह से गांव से मवेशी गायब हो रहे थे. चांदू पहाड़िया की एक दुधारू गाय अचानक जंगल में चरने के क्रम में गायब हो गयी. खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. इसके अलावे आठ बकरे भी गांव से गायब हो गये हैं. ग्रामीणों को अंदेशा है कि तेंदुआ ही उनके मवेशियों को गायब कर रहा है.