25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन सख्त, कदाचारी पस्त

प्रत्येक केंद्र पर तैनात हैं पुलिसकर्मी मधेपुरा : मैट्रिक की परीक्षा प्रशासन की सक्रियता से साफ- सुथरे ढंग से हो रही है. इसमें प्रशासन के साथ साथ आम लोगों का भी सहयोग है. परीक्षा केंद्र के आसपास पुलिस की मुस्तैदी के कारण नकल कराने वालों का हौसला पस्त है. लोगों ने सोच के विपरित जिले […]

प्रत्येक केंद्र पर तैनात हैं पुलिसकर्मी

मधेपुरा : मैट्रिक की परीक्षा प्रशासन की सक्रियता से साफ- सुथरे ढंग से हो रही है. इसमें प्रशासन के साथ साथ आम लोगों का भी सहयोग है. परीक्षा केंद्र के आसपास पुलिस की मुस्तैदी के कारण नकल कराने वालों का हौसला पस्त है. लोगों ने सोच के विपरित जिले में इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा हो रही है. इसके लिए डीएम के अलावा एसपी आनंद कुमार, सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह व डीएसपी कैलाश प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह समेत सभी परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व केंद्राक्षीकों के प्रयास से ही जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न होने का सपना सच हो रहा है. जिलेवासियों ने प्रशासन के इस सकरात्मक पहल को सराहा है. लोगों ने कहा कि कड़ाई से ली जा रही परीक्षा आने वाली पीढ़ी के लिए शुभ संकेत साबित होगी.

उधर, दिन ब दिन प्रशासन की सक्रियता अब रंग लाने लगी है. डीएम गोपाल मीणा के आदेशानुसार प्रशासन के सख्ती का असर परीक्षा पर देखने को मिल रहा. प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती का काफी असर देखा जा रहा है. विगत वर्षो में मधुमक्खी की तरह लोग केंद्रों पर लटके रहते थे. लेकिन इस वर्ष प्रशासनिक कार्रवाई के कारण परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ नहीं देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें