29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख होंगे बिग बॉस के होस्ट

सलमान खान के पुराने दुशमन शाहरुख खान इस साल अक्‍टूबर में प्रसारित होने जा रहे लोकप्रिया टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 8 के नए होस्‍ट हो सकते हैं.दरअसल, पिछले साल सलमान ने कहा था कि बतौर होस्‍ट बिग बॉस का सातवां सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है. सलमान के इस ऐलान के बाद […]

सलमान खान के पुराने दुशमन शाहरुख खान इस साल अक्‍टूबर में प्रसारित होने जा रहे लोकप्रिया टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 8 के नए होस्‍ट हो सकते हैं.दरअसल, पिछले साल सलमान ने कहा था कि बतौर होस्‍ट बिग बॉस का सातवां सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है. सलमान के इस ऐलान के बाद से ही शो के नए होस्‍ट के बारे में कयास लगने शुरू हो गए थे.

पिछले हफ्ते कलर्स टीवी के सालाना जलसे में शाहरुख की मौजूदगी से उन खबरों को बल मिला जिनमें कहा जा रहा था कि किंग खान बिग बॉस का अगला सीजन होस्‍ट कर सकते हैं. यही नहीं चैनल की तरफ से आयोजित एक दूसरे अवॉर्ड समारोह इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन में शाहरुख को बेस्‍ट एंटरटेनर का अवॉर्ड भी दिया गया. जिसके बाद से यह साफ हो गया कि कलर्स और शाहरुख के रिश्‍ते मजबूत हो रहे हैं. वहीं कई सालों से बिग बॉस के होस्‍ट होने के बावजूद सलमान कलर्स चैनल के इन दोनों ही कार्यक्रमों से नदारद थे.

गौरतलब है कि सलमान और बिग बॉस का साथ काफी पुराना भी है और इसे काफी पसंद भी किया जाता रहा है. लेकिन पिछले सीजन में शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स ने आपस में इतना ज्यादा विवाद किया कि परेशान होकर सलमान ने शो छोड़ने का मन बना लिया. उन पर कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर पक्षपात करने के आरोप भी लगे थे. शो में सलमान पर काजोल की बहन और अजय देवगन का साली तनीषा मुखर्जी और फिल्ममेकर राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली की तरफदारी करने का आरोप लगता रहा था. इसी के बाद से सलमान ने अगले सीजन की होस्टिंग को इसी सीजन में अलविदा कह दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें