नयी दिल्ली: भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए आज जारी दूसरी सूची में 52 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जिनमें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, राज्यसभा सदस्य और पत्रकार चंदन मित्र, फिल्म कलाकार निमू भौमिक और जॉय बनर्जी तथा गायक बाबुल सुप्रियो के नाम शामिल हैं.
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा के महासचिव अनंत कुमार ने इस सूची को सार्वजनिक किया जिसमें उन्हें खुद बेंगलूर दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है जिसका वह वर्तमान लोकसभा में भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.आज जारी 52 उम्मीदवारों की सूची में 20 अकेले कर्नाटक से हैं. इनके अलावा असम से 5, केरल से 3, ओडिशा से 5, त्रिपुरा से 2 और पश्चिम बंगाल से 17 लोगों के नामों की घोषणा की गई है.