15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोज ने रोक रखी है राजद की बगावत

भागलपुर: भोज की राजनीति और डिनर पॉलिटिक्स दिल्ली में सत्ता की गलियारों में काफी मशहूर है, लेकिन भोज की राजनीति की खुशबू यहां भी पहुंच गयी है. भागलपुर से बुलो मंडल और खगड़िया से कृष्णा यादव को राजद का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद भागलपुर राजद में भूचाल है. गुरुवार को तो यहां से जुड़े […]

भागलपुर: भोज की राजनीति और डिनर पॉलिटिक्स दिल्ली में सत्ता की गलियारों में काफी मशहूर है, लेकिन भोज की राजनीति की खुशबू यहां भी पहुंच गयी है. भागलपुर से बुलो मंडल और खगड़िया से कृष्णा यादव को राजद का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद भागलपुर राजद में भूचाल है.

गुरुवार को तो यहां से जुड़े कई बड़े नेता ने पार्टी सुप्रीमो पर सीधे -सीधे हमला बोल दिया था. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को थोड़ी शांति दिखी लेकिन यह शांति आनेवाले तूफान का संकेत है. असल में रविवार को राजद जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु की शादी है. इसी शादी की वजह से पार्टी की संभावित बगावत रुकी हुई है.

राजद जिलाध्यक्ष की शादी की जोर शोर से तैयारी लाजपत पार्क मैदान में चल रही है. इस शादी में दिये जानेवाले भोज में राजद के कई बड़े, दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य दलों के दिग्गज भी शादी समारोह में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि टिकट वितरण से खफा चल रहे कई बड़े नेता जैसे डॉ आरके राणा व शकुनी चौधरी के शनिवार को भागलपुर पहुंचने की संभावना है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में पार्टी के कई दिगगज नेता जुटेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. टिकट वितरण के बाद नाराज खेमा की इसी भोज में आगे की रणनीति बनेगी. वैसे कुछ राजद नेता बुलो मंडल के समर्थन में भी आ गये हैं. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में जुटनेवाले राजद नेता मिठाई और लजीज व्यजनों की कॉकटेल के बीच आगे की रणनीति तय कर लेंगे. दिल्ली की भोज राजनीति की तर्ज पर इस शादी समारोह का भोज भी नया राजनीतिक गुल खिलाएगा. इसका इंतजार राजद के साथ- साथ अन्य दलों को भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें