कोलकाता: राज्य में सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार का गुर सिखाया. शुक्रवार को कालीघाट स्थित सुश्री बनर्जी के आवास पर पार्टी के उम्मीदवारों, जिला प्रतिनिधियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की.
बैठक में बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अभिनेता देव व यादवपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुगत बसु को छोड़ कर लगभग सभी उम्मीदवार उपस्थित थे. बैठक में सभी उम्मीदवारों को राज्य सरकार के ढाई वर्षो के कामकाज व उपलब्धियों की पुस्तिका दी गयी. इसके साथ ही सुश्री बनर्जी ने उम्मीदवारों को निर्देश दिया कि वह चुनाव आयोग की आचार संहिता के अनुरूप ही चुनाव प्रचार करें.
उन्होंने कहा कि माध्यमिक की परीक्षा चल रही है. इसलिए चुनाव प्रचार के दौरान माइक का इस्तेमाल नहीं करें. सुश्री बनर्जी ने सभी जिला सभापतियों व ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाले. किस इलाके में कब और कैसे प्रचार करेंगे, इसकी पूरी जिम्मेदारी उस इलाके के जनप्रतिनिधि की ही रहेगी. इसके साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान अत्यधिक धन का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा.
चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप ही खर्च किये जायेंगे. ऐसा चुनाव प्रचार नहीं किया जायेगा, जिससे लगे कि अत्यधिक धन का इस्तेमाल किया गया हो. सुश्री बनर्जी ने उम्मीदवारों के समक्ष साफ कर दिया कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में अकेले चुनाव लड़ रही है. इसके साथ ही कांग्रेस व भाजपा के साथ समान दूरी बनाये रखने की बात भी स्पष्ट कर दी. बैठक में भाग लेने जाते समय तृणमूल उम्मीदवारों ने साफ कर दिया कि उन लोगों का लक्ष्य अधिक से अधिक जीत हासिल करना है, ताकि केंद्र में सरकार गठन में तृणमूल महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके.