कोलकाता: करया थाने के सामने अमिनुल इस्लाम के आत्मदाह कांड में आरोपी करया थाने के तीन पुलिस कर्मियों में से दो को पुलिस ने क्लीनचिट दे दिया है. डीसी के पास जमा किये गये रिपोर्ट में क्लीनचिट मिलने के कारण दोनों पुलिस कर्मियों को फिर से काम में बहाल भी कर दिया गया है.
क्लीनचिट पाने वाले करया थाने के पुलिस कर्मियों के नाम आर विनोद कुमार (तत्कालीन सब इंस्पेक्टर) व नसीम खान (तत्कालीन कांस्टेबल) हैं. जबकि निलंबित तीसरे आरोपी सब इंस्पेक्टर राजीव यादव पर फैसला लेना बाकी है. इस मामले में वे जांच अधिकारी थे. आर विनोद कुमार को कोलकाता पुलिस के स्पेशल ब्रांच के रेसिडेंशियल परमिट विभाग में और नसीम खान को ट्रैफिक विभाग में फिर से काम में बहाल किया गया है.
बताया जा रहा है कि पाम एवेन्यू में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना का विरोध करने के बाद पुलिस के अत्याचार से परेशान होकर वर्ष 2012 के दिसंबर महीने में अमीनुल ने करया थाने के सामने आत्मदाह कर लिया था.
जिसके बाद गत वर्ष जनवरी महीने में चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामला गंभीर रूप लेते देख उसे आत्मदाह के लिए बाध्य करने के आरोपी तीनों पुलिस कर्मियों को कार्य से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर विकास चट्टोपाध्याय को जांच का दायित्व दिया गया था. इसकी रिपोर्ट में पुलिस ने दोनों पुलिस कर्मियों को क्लीनचिट दे दी गयी. हालांकि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी से पूछने पर कुछ भी कहने से इनकार किया.