20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमलाल मुर्मू ने झामुमो से दिया इस्तीफा, बीजेपी से लड सकते हैं चुनाव

रांची: झामुमो ने लोकसभा की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिये हैं. पार्टी दुमका से शिबू सोरेन, गिरिडीह से जगन्नाथ महतो और राजमहल से विजय हांसदा को चुनाव मैदान में उतारेगी. शुक्रवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक में इन तीन सीटों पर सहमति बन गयी. जमशेदपुर सीट को लेकर कोई निर्णय नहीं हो […]

रांची: झामुमो ने लोकसभा की तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिये हैं. पार्टी दुमका से शिबू सोरेन, गिरिडीह से जगन्नाथ महतो और राजमहल से विजय हांसदा को चुनाव मैदान में उतारेगी. शुक्रवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक में इन तीन सीटों पर सहमति बन गयी. जमशेदपुर सीट को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका.

जमशेदपुर से सविता महतो, रमेश हांसदा और चंपई सोरेन में से किसी एक को टिकट दिया जा सकता है. पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन 11 मार्च को सभी प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा करेंगे. कार्यसमिति की बैठक में नाराज विधायक पौलुस सुरीन भी शामिल थे. उन्होंने अपनी बयानबाजी के लिए मुख्यमंत्री से खेद जताया.

हेमंत से मिले हेमलाल : इससे पहले राजमहल सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज झामुमो विधायक हेमलाल मुरमू ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. खबर है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं. राजमहल सीट को लेकर हेमलाल मुरमू और हेमंत सोरेन के बीच करीब 45 मिनट तक बात हुई, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकला. हेमंत सोरेन ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि हमने वादा कर दिया है. अब कुछ नहीं हो सकता है. इसके बाद हेमलाल ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया.

14 मार्च को घोषणा पत्र : कार्यसमिति की बैठक के बाद झामुमो के केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया : 14 मार्च को चुनावी घोषणा पत्र जारी होगा. घोषणा पत्र को लेकर कमेटी गठित की गयी है. उन्होंने कहा हेमलाल मुरमू का इस्तीफा पार्टी को मिल गया है. इस पर शिबू सोरेन अंतिम निर्णय लेंगे.

झामुमो प्रमुख पुत्र मोह में बंधे हैं : पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हेमलाल मुरमू ने कहा : झामुमो चंद चाटुकारों और दलालों के चंगुल में कैद है. पार्टी सुप्रीमो पुत्र मोह में बंधे हैं. मुङो पार्टी की मुख्य धारा से अलग कर दिया गया है. इस परिस्थिति में पार्टी में रहने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा : जरूरत पड़ी तो विधायक के पद से भी इस्तीफा दे देंगे. यह पूछे जाने पर कि आगे की रणनीति क्या है, उन्होंने कहा : जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा. शनिवार को राजमहल से कार्यकर्ता रांची आ रहे हैं. उनके साथ बैठक करने के बाद फैसला लेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने उनके साथ संपर्क साधा है. हमने 2009 में बरहेट विधानसभा से विजय हांसदा को पराजित किया. इससे पहले राजमहल संसदीय सीट पर उनके पिता थॉमस हांसदा को हराया. इसके बावजूद मुङो पार्टी में तरजीह नहीं दी जा रही है.

10-4 के फॉरमूले को मान रहे हैं

हेमंत सोरेन ने कहा : पार्टी 10-4 के फॉरमूले के तहत अपना उम्मीदवार दे रही है. झामुमो ने दुमका, राजमहल, जमशेदपुर व गिरिडीह सीट की मांग की है. पलामू सीट कांग्रेस के हिस्से में है व राजद को सीट देने पर निर्णय ले सकती है. उन्होंने कहा : पौलुस सुरीन हमारे साथ हैं. हेमलाल और कामेश्वर बैठा के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा : अच्छी और बुरी बातें होती रहती हैं. ओड़िशा में बीजू जनता दल के साथ झामुमो का गंठबंधन होगा. बात चल रही है. विजय हांसदा पर कांग्रेस की ओर से उठाये गये सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि इनका अपहरण नहीं किया गया है.

सभी सीटों पर प्रत्याशी देगा जदयू

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो गिरिडीह और पार्टी महासचिव सुशील कुमार सिंह धनबाद से चुनाव लड़ेंगे.

तृणमूल सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

तृणमूल कांग्रेस से रांची लोकसभा सीट के उम्मीदवार बंधु तिर्की ने कहा : तृणमूल कांग्रेस झारखंड की सभी 14 सीटों पर प्रत्याशी देगी.

रांची और लोहरदगा में प्रत्याशी की घोषणा के बाद शेष क्षेत्रों के लिए पार्टी प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग कर रही है.

राजद
चतरा से अन्नपूर्णा, पलामू से मनोज भुइयां लड़ेंगे चुनाव
राजद ने चतरा सीट से अन्नपूर्णा देवी और पलामू सीट से मनोज भुइयां को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस पर सहमति दे दी है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. दिल्ली में लालू प्रसाद की कांग्रेस के वरीय नेताओं के साथ बातचीत हो चुकी है. झारखंड में अब कांग्रेस आठ और झामुमो चार सीट पर चुनाव लड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें