21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में एक छत के नीचे रोचक हो गयी है चुनावी जंग

पटना: खगडिया लोकसभा सीट से बाहुबली रणवीर यादव की दूसरी पत्नी कृष्णा यादव को राजद उम्मीदवार स्थानीय बनाए जाने के बाद एक छत के नीचे चुनावी जंग रोचक हो गयी है, क्योंकि रणवीर की पहली पत्नी पूनम देवी यादव सत्ताधारी जदयू से स्थानीय विधायक हैं.एक ही छत के नीचे रहने वाली कृष्णा, पूनम की बडी […]

पटना: खगडिया लोकसभा सीट से बाहुबली रणवीर यादव की दूसरी पत्नी कृष्णा यादव को राजद उम्मीदवार स्थानीय बनाए जाने के बाद एक छत के नीचे चुनावी जंग रोचक हो गयी है, क्योंकि रणवीर की पहली पत्नी पूनम देवी यादव सत्ताधारी जदयू से स्थानीय विधायक हैं.एक ही छत के नीचे रहने वाली कृष्णा, पूनम की बडी बहन है और पूर्व में राष्ट्रीय एथलिट रही हैं. इस कारण से किसी भी प्रकार का धर्म संकट होने से इंकार किया है.

पूनम ने फोन पर बताया कि वे जदयू में हैं और अपनी पार्टी के लिए काम करेंगी, जबकि अपनी जीत के प्रति आश्वस्त कृष्णा का कहना है कि चुनाव का निर्णय खगडिया की जनता करेगी.वर्ष 1985 के लक्ष्मीपुर-तौफीर दियारा नरसंहार के अभियुक्त रहे रणवीर यादव सजा काटकर जेल से रिहा हो चुके हैं. इस नरसंहार में नौ लोगों की मौत हो गयी थी.उनका कहना है कि उनके घर में किसी प्रकार की लडाई नहीं है बल्कि पूणम अपनी बहन कृष्णा के पक्ष में मतदान करेंगी.

कृष्णा यादव ने बताया कि उनकी बडी बहन पूनम ने नीतीश कुमार से उसे खगडिया से जदयू का लोकसभा टिकट दिए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से बात करेंगे. वह इस वक्त खगडिया जिला परिषद की अध्यक्ष हैं. कृष्णा ने कहा कि जदयू की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने लालू प्रसाद के राजद के टिकट पर चुनाव लडने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.उल्लेखनीय है कि रणवीर यादव पर वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध और उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ठेके पर बहाल शिक्षकों के साथ मारपीट करने तथा उन्हें खदेडने के लिए स्टेनगन दिखाने का आरोप लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें