22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में संघ

नयी दिल्ली : राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाने संबंधी बयान से खफा संघ ने निर्णय लिया है कि वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा और निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज कराएगा. संघ के प्रवक्ता राम माधव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा, ‘‘ गांधी […]

नयी दिल्ली : राहुल गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाने संबंधी बयान से खफा संघ ने निर्णय लिया है कि वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा और निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज कराएगा.

संघ के प्रवक्ता राम माधव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा, ‘‘ गांधी की हत्या से संघ को जोड़ने के राहुल गांधी के गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु की जाएगी. निर्वाचन आयोग के पास भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी.’’संघ ने राहुल गांधी द्वारा कल महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान दिए गए बयान पर रोष प्रकट किया है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ठाणे जिले में रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि ‘‘संघ के लोगों’’ ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. राहुल ने अपने भाषण में कहा था, ‘‘ संघ के लोगों ने गांधी की हत्या की थी और आज ये लोग (भाजपा) उनकी ((गांधी की) बात करते हैं. उन्होंने सरदार पटेल और गांधी जी का विरोध किया था.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें