अहमदाबाद : गुजरात में कल जहां केजरीवाल को रोका गया और उनके काफिले पर कथित तौर पर हमला किया गया, वहीं गुरुवार को आप नेता मनीष सिसोदिया की कार पर भी गुजरात में हमला किया गया.
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट करके बताया कि मनीष सिसोदिया की कार पर हमला हुआ है. कार का शीशा टूट गया है. लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस हमले के विरोध में किसी भी तरह का जवाब नहीं देना है. उन्हें हमला करने दीजिए.
गौर हो कि मनीष भी अरविंद केजरीवाल के साथ इस समय गुजरात दौरे पर हैं.