Advertisement
ओपी में घुस कर छिनतई के आरोपित को छुड़ाया
बरबीघा (शेखपुरा). शहर के सीमावर्ती क्षेत्र मिशन ओपी के पास गुरुवार को एक व्यक्ति से चार युवकों ने हथियार का भय दिखा कर एक हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया. भागते समय चार में से एक युवक को लोगों ने पकड़ कर थाने के मुंशी को सौंप दिया. इसके बाद कारखाने में काम करनेवाला युवक […]
बरबीघा (शेखपुरा).
शहर के सीमावर्ती क्षेत्र मिशन ओपी के पास गुरुवार को एक व्यक्ति से चार युवकों ने हथियार का भय दिखा कर एक हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया. भागते समय चार में से एक युवक को लोगों ने पकड़ कर थाने के मुंशी को सौंप दिया. इसके बाद कारखाने में काम करनेवाला युवक चला गया. कुछ देर बाद उसके करीब दर्जन भर साथी आये और मुंशी के कब्जे से उसे छुड़ा कर ले गये. घटना के समय तमाम पुलिस पदाधिकारी और कर्मी ओपी की बगल में बने परीक्षा केंद्र में तैनात थे.
युवक से लूटपाट के दौरान शोर-शराबा होने पर कुछ लोग जुट गये और एक युवक को भागने के दौरान पकड़ लिया गया. मुंशी को आरोपित युवक को सौंपने के कुछ ही देर बाद उसके दर्जनों साथी मिशन ओपी पहुंच गये और अपने साथी युवक को गिरफ्त से छुड़ा लिया. पीड़ित शीलाराम सिंह ने अली नगर गांव के देवनंदन यादव, महेश यादव, अशोक यादव व शुको यादव को आरोपित किया और 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सियाराम सिंह ने बताया कि ओपी के निकट ही पुल पाइप निर्माण कारखाने में वह काम करता है तथा घर खाना खाने जाते समय उक्त युवकों ने उसके साथ मारपीट की और हथियार का भय दिखा कर रुपये व मोबाइल छीन लिया. बताते चलें कि संबंधित गांव नालंदा जिले के सारे थाने के अंतर्गत पड़ता है. इसलिए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मामले को सारे थाने को दे दिया गया है. घटना घटना के बाद सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र सिंह ने घटना का जायजा लिया एवं पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement