मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी थानाध्यक्ष को अलर्ट कर दिया गया है. कार्यक्रम के दौरान आतंकी व नक्सली खतरे की आशंका के मद्देनजर थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में एरिया डोमेशन की कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है. एसपी विनय कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को एरिया डोमेशन के तहत इलाके में नियमित छापेमारी, विशेष गश्ती के साथ सुरक्षात्मक व सतर्कता मूलक कार्रवाई करने को कहा है.
सुरक्षा का रहेगा तगड़ा इंतजाम
एसपी श्री कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम रहेगा. सुरक्षा में सीआइटी, सीआरपीएफ, बीएमपी, रेपिडेक्शन फोर्स के अलावे जिला पुलिस के पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावे बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड टीम भी रहेगी.
मुख्यालय से मांगा गया अतिरिक्त फोर्स
एसपी श्री कुमार ने बताया कि हर प्वाइंट पर सुरक्षा का इंतजाम रहेगा. इसके लिए मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी, जवान के अलावे महिला प्लाटून भी मांगा गया है. उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर आने वाले सभी व्यक्ति को मेडल डिटेक्टर की जांच से होकर गुजरना होगा.
सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस
पहाड़पुर में प्रखंड प्रमुख के गांव से लेकर संग्रामपुर डमरी असर्फी विद्यालय के प्रांगण व उसके आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. सभा स्थल के आसपास सादे लिबास में महिला पुलिस व जवान तैनात रहेंगे, जो भीड़ में शामिल होकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिले में एरिया डोमेशन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.