लॉस एंजिलिस : ब्रिटिश निर्देशक डैनी बॉयल का कहना है कि ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के बाल कलाकार अब अच्छा जीवन बीता रहे हैं. स्लमडॉग मिलिनेयर फिल्म के बाद गरीबी से निकले ये बच्चे अब बेहतरीन जीवन बीता रहे हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, बॉयल (57) ने कहा कि रुबीना और अजहरुद्दीन अच्छा जीवन बीता रहे हैं.
बॉयल ने वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा, हमने उन्हें एक बेहतर स्कूल में भेजा. उन्हें असीमा स्कूल की तरफ से बुलावा आया था. यह स्कूल ऐसी महिलाओं द्वारा चलाया जाता है जो परित्यक्त और अनाथ बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराती हैं. यह वाकई में अच्छा है.
उन्होंने यह भी बताया कि इसका उन्हें बहुत लाभ मिल रहा है. निर्माता क्रिस्टियन कोलोसन और मैं साल में एक बार मुंबई जरुर जाते हैं. वे बहुत प्रतिभावान बच्चे हैं. उन्हें अंग्रेजी बोलना सिखाया जा रहा है जो इससे पहले वे शूटिंग के दौरान नहीं जानते थे. यह उनके भविष्य के लिए काफी अच्छा होगा. बॉयल ने बताया कि एक और बाल कलाकार तनय चड्ढा अब फिल्म निर्माण में शिक्षा ले रहा है.