नयी दिल्ली : मैसूर में पांच से 23 मार्च तक होने वाली चौथी हाकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 32 टीमें खिताब के लिये भिड़ेंगी. लीग सह नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में दो नई टीमें हाकी गंगपुर, ओडिशा और विदर्भ हाकी संघ भी भाग लेंगी.
इन टीमों को ए और बी डिवीजन में बांटा गया है. बी डिवीजन के मैच पांच से 13 मार्च तक और ए डिवीजन के मैच 15 से 23 मार्च तक खेले जायेंगे. बी डिवीजन का पहला मैच छत्तीसगढ और हिमाचल प्रदेश के बीच पांच मार्च को होगा. वहीं ए डिवीजन के पहले मैच में 15 मार्च को झारखंड का सामना बंगाल से होगा.