अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार शकीरा भारत के खुशहाली कुमार के डिजाइन किये हुए कपड़ों में नजर आयेंगी. टेलीविजन रियलिटी शो `द वॉइस` के छठे संस्करण में वह इस कपड़े में दिखेंगी. भारतीय फैशन डिजाइनर खुशहाली कुमार काफी चर्चित हैं. उनके परिधान भी देखने लायक होते हैं. रियलिटी शो `द वॉइस` में शकीरा बतौर कोच लौट आई हैं. प्रमुख कड़ी के लिए उनका ध्यान कुमार के ब्रांड रीव की एक ऊंची पोशाक पर है.
खुशहाली कुमार के ब्रांड रीव के लिए कार्यरत अमेरिकी मीडिया और सेलिब्रिटी अधिकारी केट ने एक बयान में कहा, मशहूर डिजाइनर जोड़ी रॉब जैनगार्डी एवं मैरिएल हीनन ने व्यक्तिगत तौर पर खुशहाली कुमार के परिधानों को देखा. परिधानों को देखने के तुरंत बाद उन्होंने जान लिया कि वे हाल में मां बनी शकीरा के लिए एकदम फिट थे.केट ने कहा, वे लोग आकर्षक, मोहक और अनूठा रूप चाह रहे थे और रीव ने वैसा ही रूप दिया. लगता है खुशहाली ने हॉलीवुड में पकड़ बना ली है. उन्होंने हाल ही में पॉप स्टार जस्टिर बीबर के नये वीडियो `वेट फॉर ए मिनट` में उन्हें संवारने का काम किया था.