2004 में डेविड धवन की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में सलमान खान और अक्षय कुमार एक साथ नजर आए थे. फिर इन दोनों सुपर स्टार्स को 2011 में फराह खान की फिल्म ‘तीस मार खां’ के एक गाने के लिए साथ लिया गया था. अब खबर है कि अक्षय द्वारा सह-निर्मित आगामी फिल्म ‘फग्ली’ में दोनों रैपर हनी सिंह के गाने पर नाचते नजर आएंगे.
अक्षय कुमार, अश्विनी यार्डी के साथ संयुक्त रूप से फुगली नामक एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. चर्चा है कि इस फिल्म के एक गाने में सलमान खान और अक्षय कुमार, हनी सिंह के एक गाने में थिरकते नजर आ सकते हैं.इस फ़िल्म में ओलंपिक कांस्य विजेता मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह, मोहित मारवाह और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में नजर में आयेगें.