पालीगंज : सिगोड़ी थाना क्षेत्र के जरखा गांव में रविवार की देर शाम बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसे जिंदा गाड़ने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार गिरी शंकर बिंद (32 वर्ष) गांव के ही 10 वर्षीय बच्ची को बहला फुसला कर पुनपुन नदी की तरफ ले गया और वहां उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, जिससे लड़की घबरा गयी और रोने लगी.
युवक ने उसे धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दरम्यान लड़की बेहोश हो गयी. यह देख युवक घबरा गया और उसे मृत समझ उसे नदी किनारे बालू में गाड़ दिया और फरार हो गया. देर रात तक बच्ची जब घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गये और आस-पड़ोस में खोज-बीन करने लगे. लेकिन वह कहीं नहीं मिली तो संबंधियों से फोन कर जानकारी ली. लेकिन कहीं पता नहीं चला पाया. थक-हार कर सुबह का इंतजार करने लगे.
सुबह होते ही ग्रामीणों के साथ परिजन गांव के चारों तरफ ढूंढने लगे. तभी ग्रामीणों को कराहने की आवाज नदी की ओर से मिली. लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और बच्ची को बालू के नीचे से बाहर निकाला. बाद में उसे थाने ले आये. पीडि़ता के पिता के बयान पर गिरी शंकर बिंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थानाध्यक्ष रमन कुमार ह्यवशिष्ठह्ण ने बताया कि पीडि़ता लड़की को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज भेजा गया है जहां से विशेष जांच के लिए पटना भेजा गया है. वहीं आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.