9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरे हत्याकांड में बच्च समेत आठ रिहा

धनबाद: बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय अशोक कुमार पाठक की अदालत ने पूर्व मंत्री बच्च सिंह, बलिया जिप अध्यक्ष रामधीर सिंह समेत हरेराम सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, जयनारायण सिंह, विद्यानंद सिंह, प्रबोध कुमार सिंह व शिवजी सिंह को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर […]

धनबाद: बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय अशोक कुमार पाठक की अदालत ने पूर्व मंत्री बच्च सिंह, बलिया जिप अध्यक्ष रामधीर सिंह समेत हरेराम सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, जयनारायण सिंह, विद्यानंद सिंह, प्रबोध कुमार सिंह व शिवजी सिंह को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया.

अभियोजन की ओर से एपीपी ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह व बचाव पक्ष से समर श्रीवास्तव व दिलीप सिंह ने पैरवी की. फैसला सुनाये जाने के वक्त सभी आरोपी हाजिर थे.

21 अप्रैल 94 को राजकुमार पुर्वे व कामेश्वर यादव की हत्या बागडिगी रेलवे स्टेशन के समीप कर शवों को लोदना फायर एरिया में फेंक दिया गया था. घटना के बाद रामेश्वर पासवान के फर्द बयान पर झरिया (लोदना ओपी) में कांड संख्या 153/94 ,भादवि की धारा 302, 201, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था. केस के अनुसंधानकर्ता लोदना ओपी के तत्कालीन थानेदार अक्षयवर चतरुवेदी ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. अदालत के अथक प्रयास के बावजूद 18 वर्षो के बाद भी अभियोजन कई गवाहों की गवाही नहीं करा सका. यह मामला एसटी केस नंबर 387/97 से संबंधित था.

बार में शोक सभा : धनबाद बार परिसर स्थित एससी बनर्जी हॉल में सोमवार को अधिवक्ता रमेश चंद्र झा के निधन पर शोक सभा का आयोजन हुआ. बार अध्यक्ष कंसारी मंडल, वरीय उपाध्यक्ष भागीरथ राय, महासचिव देवीशरण सिन्हा, केडी शर्मा, सोमनाथ चौधरी, अहमद हुसैन अंसारी, हरिनारायण अग्रवाल, ब्रज किशोर कर्ण, चक्रवर्ती ओझा, अमित कुमार सिंह, अनीता आचार्या, संजीव सोमानी, केदार महतो, अयोध्या पंडित, एके झा, बसंत मंडल, पिंकी कुमारी, शहनाज बिलकिस, सहदेव महतो, बीपी महतो, एमके राकेश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें