राष्ट्रीय युवा नीति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पाकुड़ : किसान भवन में नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा नीति 2014 व राजीव गांधी खेल अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी संजीव शरण ने किया.
युवाओं के क्षमता विकास, खेल को बढ़ावा देने, प्रतिभा पहचान से जुड़ी प्रतियोगिताएं, प्रखंड एवं राज्य स्तर पर आयोजित खेल आदि के बारे में केंद्र के जिला समन्वयक बलराम दास ने जानकारी दी. राजीव गांधी खेल अभियान के तहत तिरंदाजी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, टेबुल टेनिस, कुश्ती आदि के आयोजन के बारे में बताया. राजीव गांधी खेल अभियान लॉचिंग बुक का विमोचन डीडीसी श्री शरण द्वारा किया गया.
उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को क्षमता विकास के लिए अवसर मिलेगा. मौके पर एनएसएस के प्रो सुशीला हांसदा, प्रो अशोक यादव आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरजानंद रत्नाकर आदि सक्रिय रहे.