नयी दिल्ली: इंडियन मुजाहिद्दीन का सह संस्थापक यासीन भटकल अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से प्रेरित था और युवकों को मारे गए आतंकवादियों का वीडियो दिखाकर ‘जिहाद’ के नाम जिंदगी कुर्बान करने को प्रोत्साहित करता था. एनआईए ने दिल्ली की अदालत में दायर आरोपपत्र में यह बात कही.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: ने कहा कि भटकल ने इंटरनेट से कई दस्तावेज डाउनलोड किए जिसमें व्याख्यान एवं ओसामा एवं अन्य प्रमुख आतंकवादियों के वीडियो शामिल हैं. वह इन वीडियो और व्याख्यान को युवकों से दिखाता..सुनाता था.एनआईए ने कहा, ‘‘वह ‘जिहाद’ के समर्थन में इस्लामिक धार्मिक किताबों के चुनिंदा मुहावरों का प्रयोग करता था. उसने इंटरनेट से कई दस्तावेज डाउनलोड किए जिसमें जिहाद को प्रत्येक मुसलमान के लिए अनिवार्य बताया.’’