20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 आम चुनाव लड़ेंगे भारतीय मूल के 10 अमेरिकी

वाशिंगटन : अभी अमेरिका में आम चुनाव होने में आठ महीने से ज्यादा का वक्त है लेकिन भारतीय मूल के 10 नागरिक चुनाव में खड़ा होने की घोषणा कर चुके हैं. सांसद अमी बेरा ने कैलिफोर्निया के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रक्टि से दोबारा चुनाव लड़ेंगे. भारतीय मूल के दूसरी अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस ने भी कैलीफोर्निया […]

वाशिंगटन : अभी अमेरिका में आम चुनाव होने में आठ महीने से ज्यादा का वक्त है लेकिन भारतीय मूल के 10 नागरिक चुनाव में खड़ा होने की घोषणा कर चुके हैं. सांसद अमी बेरा ने कैलिफोर्निया के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रक्टि से दोबारा चुनाव लड़ेंगे. भारतीय मूल के दूसरी अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस ने भी कैलीफोर्निया के अटार्नी जनरल पद से दोबारा चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

रिपब्लिकन नील कशकरी कैलीफोनिर्या के गवर्नर पद से चुनाव लड़ रहे हैं. अगर वह जीतते हैं तो लुसियाना के बॉबी जिंदल और साउथ कैरोलिना की निक्की हैली के बाद इस पद पर आसीन होने वाले भारतीय मूल के तीसरे शख्स होंगे.

उधर, ओबामा सरकार में उप वाणिज्य मंत्री रो खन्ना के कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रक्टि से खड़ा होने की उम्मीद है. वह अपनी पार्टी सहयोगी माइक होंडा को गंभीर चुनौती दे रहे हैं. इस सीट से रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला वनीला माथुर सिंह है. वनीला स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन की असोसिएट प्रोफेसर हैं.

न्यूजर्सी के संसद के भारतीय मूल के पहले सांसद उपेन्द्र चिवुकुला ने इसी माह एलान किया कि वह न्यूजर्सी के 12वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए अपनी चुनावी किस्मत आजमाएंगे। इस सीट से उनकी पार्टी के रश होल्ट सांसद हैं.

बहरहाल, नवंबर में प्रस्तावित चुनाव में पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए चिवुकुला को प्राइमरी जीतनी होगी जो गर्मियों में होगी. इराक युद्ध में हिस्सा ले चुके मानन त्रिवेदी ने भी पेनसिल्वानिया के छठे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से प्रतिनिधि सभा का चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.

उधर, 2012 चुनाव में उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके शीर्ष रिपब्लिकन नेता पाल रयान को भारतीय मूल के अमरदीप कालेका गंभीर चुनौती दे रहे हैं. विस्कांसिन के गुरुद्वारा के अध्यक्ष सतवंत कालेका के पुत्र विस्कांसिन के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से खड़े होने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि 2012 में श्वेतों के वर्चस्व को मानने वाले शख्स ने गुरुद्वारा में गोलीबारी की थी जिसमें सतवंत की मृत्यु हो गई थी.

इस बीच, आइओवा से 2002 में प्रतिनिधि सभा की सदस्य बनी स्वाति दांडेकर आइओवा के पहले कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़ना चाह रही हैं. भारतीय मूल की मंजू गोयल इलिनोइस के आठवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से रिपब्लिकन टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें