22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की शाम घर से निकलें, बजाएं थाली

।। अनुज/सदय ।। खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बिहार बंद में शामिल होने की अपील परबत्ता (खगड़िया) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को विशेष राज्य के दज्रे की मांग को लेकर लोगों से दो मार्च को बिहार बंद में शामिल होने की अपील की और कहा कि लोग यदि बिहार का विकास […]

।। अनुज/सदय ।।

खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बिहार बंद में शामिल होने की अपील

परबत्ता (खगड़िया) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को विशेष राज्य के दज्रे की मांग को लेकर लोगों से दो मार्च को बिहार बंद में शामिल होने की अपील की और कहा कि लोग यदि बिहार का विकास तेज गति करना चाहते हैं, तो एक मार्च की शाम अपने घर के आगे निकल जायें और बरतन बजायें, ताकि इसकी आवाज से केंद्र सरकार की नींद उड़ जाय़े मुख्यमंत्री केएमडी कॉलेज, परबत्ता के मैदान में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे.

यह पुल गंगा नदी पर 1710.77 करोड़ की लागत से बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से दोरंगी नीति पर काम कर रही है़ लेकिन, बिहार के लोग अब कमजोर नहीं हैं. वे अपना हक लेकर रहेंग़े इसके लिए एक बार फिर से आंदोलन किया जायेगा़ दो मार्च को हमने बिहार बंद बुलाया है.

आप सभी लोग इसमें शामिल होकर केंद्र सरकार को बतायें कि अब आप किसी से कमजोर नहीं हैं. हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन करना चाहते हैं, इसलिए इस आंदोलन में किसी को जबरन शामिल नहीं करना चाहत़े कुमार ने कहा कि बिहार अब विकास कर रहा है़ सड़क, पुल, स्वास्थ्य सुविधाएं, बिजली लोगों को मिल रही है़ अब लोगों को रोजगार चाहिए़ इसके लिए हमने केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा मांगा़ संसाधन के अभाव में अभी जैसे काम हो रहा है, वैसे में बिहार को राष्ट्रीय औसत तक पहुंचने में 25 वर्ष लगेंग़े क्या यह इंतजार हो सकेगा़ विकास को एक ऐसी छलांग देने की जरूरत है, जिससे की बिहार के लोगों की जरूरतें पूरी हो सके. यह तभी हो सकेगा, जब बिहार को केंद्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें