पटना : जजों की नियुक्ति में आरक्षण की मांग को लेकर न्यायपालिका आरक्षण आंदोलन 27 फरवरी से सत्याग्रह करेगा. आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा में एक 30 सदस्यीय कमेटी बनी थी. कमेटी का नेतृत्व करिया मुंडा कर रहे थे, लेकिन रिपोर्ट लागू नहीं हुई. मंडल आयोग की सिफारिश भी सुप्रीम व हाइकोर्ट की जजों की नियुक्ति में लागू नहीं है.
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका आरक्षण आंदोलन ने एक बिल तैयार किया है, जिसमें जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया को शामिल किया गया है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन चलेगा. मौके पर अशोक कुमार गुप्ता, अनिल जायसवाल, शिव शंकर प्रसाद सिंह व अरुण कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.