फुलपरास (मधुबनी) : सांसद मंगनी लाल मंडल के निर्देश पर इनके निजी सचिव उमा कांत राय ने सांसद के तीनों पुत्रों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. रविवार को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सांसद पुत्र आलोक कुमार, जयलोक रंजन व आशीष रंजन को नामजद किया गया है. इन सभी पर सांसद के गोरगामा स्थित आवास के ताला तोड़ कर घर में घुसने का आरोप है.
थानेदार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सांसद मंगनी लाल दिल्ली में है. उन्होंने बताया कि जिस घर में वे रहते हैं. उसमें सारे कागजात व चुनाव का ब्योरा था. इनके पुत्र प्रतिपक्ष के बहकावे में आकर साजिश कर रहा है.
चुनावी समय में जानबूझ कर ऐसा काम कराया जा रहा है. वहीं, इनके पुत्र आलोक रंजन ने बताया कि इनके भाई आशिष रंजन की शादी 24 फरवरी को हो रही है. घर में संबंधी के रहने के लिए घर के ताले तोड़े गये है. मालूम हो कि पांच माह पूर्व सांसद मंडल पर आलोक रंजन ने मारपीट करने व प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.