13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी इंडिया लीग: पंजाब को हरा दिल्ली बनी चैंपियन

रिमझिम बारिश में खिलाड़ियों का उत्साह नहीं हुआ कम रोमांचक फाइनल में पंजाब वारियर्स को टाईब्रेकर में 3-1 से पराजित किया रांची : हॉकी इंडिया लीग का खिताब दिल्ली वेवराइडर्स ने जीत लिया. रविवार को एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले गये रोमांचक फाइनल मैच में दिल्ली ने पंजाब को टाईब्रेकर में 3-1 से पराजित किया. निर्धारित […]

रिमझिम बारिश में खिलाड़ियों का उत्साह नहीं हुआ कम

रोमांचक फाइनल में पंजाब वारियर्स को टाईब्रेकर में 3-1 से पराजित किया

रांची : हॉकी इंडिया लीग का खिताब दिल्ली वेवराइडर्स ने जीत लिया. रविवार को एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेले गये रोमांचक फाइनल मैच में दिल्ली ने पंजाब को टाईब्रेकर में 3-1 से पराजित किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थी. इसके बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया. इसमें दिल्ली के गोलकीपर निकोलस जैकोबी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन बचाव किये.

इसके बाद दिल्ली के स्टीवन एडवर्ड ने जैसे ही टाईब्रेकर में तीसरा गोल दागा खिलाड़ी जश्न में डूब गये. वहीं, डगबैक में बैठे जॉन अब्राहम भी दौड़ कर मैदान में आकर इस जश्न में शामिल हो गये.पंजाब ने दागा पहला गोल : रविवार को दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर स्टेडियम में बैठे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

मैच का पहला गोल पंजाब की ओर से पहले मिनट में मार्क कोवेल ने, दूसरा गोल 44वें मिनट में शिवेंद्र सिंह ने व तीसरा गोल अफान ने 47वें मिनट में दागा. दिल्ली की ओर से पहला गोल लायड मोरिस ने 33वें मिनट में, दूसरा गोल सरदार सिंह ने 35वें मिनट में तथा तीसरा गोल युवराज वाल्मिकी ने 51वें मिनट में दागा.

पहले क्वार्टर में पंजाब की टीम थी आगे : मैच के पहले ही मिनट में पंजाब के मार्ककोवेल ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया. पंजाब की टीम दिल्ली वेवराइडर्स पर हावी हो गयी और ताबड़तोड़ हमले किये. चौथे मिनट में पंजाब के कप्तान जैमी डायर ने सुनील को पास दिया, लेकिन सुनील इस मौके को भुनाने में असफल रहे. आठवें मिनट में दिल्ली ने पंजाब के गोल पर धावा बोला. परिणामस्वरूप दिल्ली को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन रूपिंदर पाल सिंह इस मौके पर गोल में तब्दील नहींकर पाये. 15वें मिनट में धर्मवीर सिंह पंजाब को बढ़त दिलाने में सफल नहींहुए, जबकि उन्हें सिर्फ गोलकीपर को छकाना था. पहले क्वार्टर में पंजाब की टीम 1-0 से आगे थी.

हाफ टाइम से पहले दिल्ली हुई हावी : दूसरे क्वार्टर में दिल्ली ने प्रारंभ में ही कुछ अच्छे मूव बनाये. 19वें मिनट में दिल्ली के कप्तान सरदार सिंह ने दानिश मुजतबा को डी में शानदार पास दिया, लेकिन दानिश गेंद को ट्रैप नहींकर सके. 33वें मिनट में दिल्ली के आकाशदीप सिंह ने 25 मीटर के घेरे से गेंद को लेकर पंजाब के दो खिलाड़ियों को छकाते हुए लॉयड मोरिस को पास दिया, जिसे मोरिस ने गोल में बदलकर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया.

इसके दो मिनट बाद ही दिल्ली की टीम ने पंजाब के गोल पर फिर धावा बोला और इस बार कप्तान सरदार सिंह ने शानदार मैदानी गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया. हाफ टाइम तक दिल्ली की टीम 2-1 से आगे थी. हाफ टाइम के बाद दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया.

तीसरे क्वार्टर में तीन गोल हुए. 44वें मिनट में पंजाब के गुरमेल सिंह ने डी में रखे शिवेंद्र को पास दिया उसने गेंद को गेंद में दिशा देकर टीम को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया. 47वें मिनट में आफान ने मैदानी गोल कर पंजाब को एक बार फिर 3-2 से आगे कर दिया. एक गोल से पिछड़ने के बाद दिल्ली ने जवाबी हमला किया. 51वें मिनट में दिल्ली के युवराज वाल्मिकी ने दर्शनीय गोल कर मैच को एक बार फिर बराबरी (3-3) पर ला खड़ा किया. अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों को गोल करने के मौके मिले पर वे उसका लाभ नहीं उठा पाये.

जॉन अब्राहम रहे आकर्षण के केंद्र

सिने अभिनेता व दिल्ली वेवराइडर्स के सह मालिक जॉन अब्राहम फाइनल मैच में आकर्षण का केंद्र रहे. स्टेडियम में उनके आते ही दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इसके बाद जॉन मैदान में चारों ओर चक्कर लगा कर दर्शकों का अभिवादन किया. फाइनल मैच के दौरान भाजपा नेता अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, हॉकी इंडिया के महासचिव नरेंद्र बत्र, भारतीय ओलिंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता आदि उपस्थित थे.

यूपी को हरा राइनोज तीसरे स्थान पर

गत चैंपियन रांची राइनोज ने पेनाल्टी शूट आउट में रविवार को यहां उत्तर प्रदेश विजार्डस को हरा कर हॉकी इंडिया लीग में तीसरा स्थान हासिल किया. नियमित समय के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबर थी, जिसके बाद राइनोज ने पेनाल्टी शूटआउट में विजार्डस को 3-2 से हराया. मेजबान टीम ने मैच की सकारात्मक शुरुआत की और उसे पहले क्वार्टर में ही पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पायी.

दूसरी तरफ विजार्डस ने 15वें मिनट में अपने पहले पेनाल्टी कॉर्नर पर वीआर रघुनाथ के गोल की मदद से बढ़त बनायी. राइनोज ने हालांकि मध्यांतर से पांच मिनट पहले मनप्रीत सिंह के गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली. दोनों टीमों ने इसके बाद कई मूव बनाये, लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली. विजार्डस को 68वें मिनट में दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन यह बर्बाद हो गया.

वन ऑन वन शूटआउट में राइनोज ने पांच में से तीन गोल दागे, जबकि विजार्डस की टीम दो ही गोल कर पायी. राइनोज को तीसरे स्थान पर रहने पर 75 लाख रुपये मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें