संवाददाता, मैरवा (सीवान)
रेफरल अस्पताल के सामने स्थित मैरवा के संजीवनी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अस्पताल सहित लैब का सारा सामान जल गया. आग बुझाने पहुंचा बगलगीर का 12 पुत्र झुलस गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. इतने बड़े हॉस्पिटल में आग बुझाने वाला कोई यंत्र उपलब्ध नहीं था. संजीवनी अस्पताल के कर्मियों के अनुसार, अस्पताल का आइसीयू नष्ट हो गया. इसमें आधुनिक उपकरण वेंटिलेटर, वार्मर, फोटो थैरेपी मशीन, इन्फ्यूजन पंप मशीन, एसपीओ टू मैप मशीन, कंप्रेशर मशीन, हीटर, ऑक्सीजन सिलिंडर सहित अन्य उपकरण जल गये. वहीं, बगल के जीवन ज्योति एक्स रे एवं जांच घर के डॉ अबू सहमे (मुन्ना जी) के अनुसार लैब में उपलब्ध एक्स रे मशीन, इसीजी मशीन, एलेक्ट्रोलाइट मशीन, बायोकेमेस्ट्री मशीन, माइक्रोस्कोप, सेल काउंटर मशीन, लैपटॉप सहित कई उपकरण स्वाहा हो गये. इनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. इधर, आग लगने पर आसपास के लोगों के साथ बगलगीर राजेश प्रसाद का पुत्र दीपक भी पहुंचा हुआ था, जो आग बुझाने के प्रयास के दौरान हुए विस्फोट में वह झुलस गया.