नयी दिल्ली : गुजरात दंगे पर नरेंद्र मोदी पर राकांपा प्रमुख शरद पवार के हमले से नाराज भाजपा ने आज उन पर हर चुनाव के पहले ‘यू टर्न’ लेने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी को उनसे किसी प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है.
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘मोदी पर पवार का यू टर्न हर चुनाव के पहले उनकी ओर से की जाने वाली विशिष्ट राजनीति का हिस्सा है. भाजपा को पवार से किसी प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है.’’ यह कहते हुए कि महाराष्ट्र के नेता के बयान पर हैरान होने की कोई जरुरत नहीं है जावडेकर ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि चार साल और नौ महीने के लिए पवार धर्मनिरपेक्ष और जात-पात से उपर हो जाते हैं लेकिन चुनाव के तीन महीने पहले वह पूरी तरह से जातिवादी और सांप्रदायिक हो जाते हैं.’’